राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त शिक्षकों मिली पदोन्नति मिलेंगे आर्थिक लाभ सूची देखे।
//आदेश//
भोपाल, दिनांक 30.6.2025
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मत्रांलय, वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी राजपत्र क्रमांक एफ 1-59/2018/20-10 :0ः भोपाल, दिनांक 28 जुलाई 2018 एवं संशोधित मध्यप्रदेश राजपत्र स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के
परिपत्र दिनांक 01 दिसंबर 2022 में दिये गये प्रावधान अनुसार राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त माध्यमिक शिक्षकों को उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर पारीबाहर पदोन्नति दिये जाने का प्रावधान है।
इस संबंध में शासन के उपरोक्त प्रपत्र दिनांक 28.07.2018 में निर्धारित मापदण्डों के क्रम में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक दिनांक 28.03.2025 को आयोजित की गई। समिति द्वारा की गई अनुशंसा अनुसार
निम्न माध्यमिक शिक्षक को उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाता है:-
1. श्री गौरीशंकर पटले बालाघाट
2. श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव श्योपुर
3. अशोक राजौरिया सागर
4. श्री मनोज गर्ग कटनी
5. डॉ. सारिका जैन गुना
6. श्री निर्मल राठौर नीमच
7. श्री प्रशांत श्रीवास्तव गुना
इन सभी सात शिक्षकों को उच्च माध्यमिक शिक्षक पद का वित्तीय लाभ, कार्यभार ग्रहण दिनांक से मान्य होगा। तालिका में अंकित शिक्षकों के विरुद्ध किसी प्रकार के आपराधिक विभागीय जांच/
अनुशासनात्मक कार्यवाही या ऐसी शास्ति जो उनकी पदोन्नति को प्रभावित करती हो, होने की स्थिति में यह आदेश उस लोक सेवक के लिये स्वयमेव ही निरस्त माना जावेगा।
संचालक
लोक शिक्षण, मध्यप्रदेश
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद