मप्र के प्राथमिक स्कूलों में 30 अक्टूबर को FLN मेला का आयोजन हेतु दिशा निर्देश जारी। आदेश देखे।
मध्य प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्कूलों में FLN मेला का आयोजन आगामी 30 अक्टूबर को किया जाना है।
प्राथमिक स्कूलों में FLN मेला लगाने के पूर्व संपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
स्कूलों में एफएलएन (FLN) मेला बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है, जिसमें बच्चों के माता-पिता और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। इन मेलों में बच्चों की पढ़ने-लिखने और गणित की बुनियादी क्षमताओं का आकलन करने के लिए विभिन्न गतिविधियां और स्टॉल लगाए जाते हैं।
इसका उद्देश्य पालकों को बच्चों के विकास में उनकी भूमिका समझाने और घर पर ही रोचक तरीके से सिखाने की जानकारी देना है।
आदेश में FLN मेला की बारीकियां एवं शिक्षकों की संपूर्ण समाधान आदेश में दिए है।
समस्त प्रधान अध्यापक FLN मेला की जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उन सभी दिशा निर्देशों को बारीकी से अध्ययन कर लें देख लें और 30 अक्टूबर से पहले शिक्षक सभी तैयारी पूर्ण कर ले।
प्राथमिक स्कूलों में FLN मेला का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
FLN मेला लगाने से पूर्व इसका प्रचार प्रसार करे, कुक्कड़ नाटक , रैली आदि कार्य कर सकते हैं।
FLN मेला का सम्पूर्ण दिशा निर्देश नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करे।👇
FLN मेला के आयोजन के दिशा निर्देश डाउनलोड करे
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद