शासकीय कर्मचारी पेंशन महंगाई भत्ता बढ़ाकर 58% , 1 जुलाई 2025 से लागू.
केंद्रीय कर्मियों व पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता बढ़ा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले
नई दिल्ली: आयकर सीमा बढ़ाकर 12 लाख करने और जीएसटी कटौती के बाद सरकार लोगों की क्रयशक्ति बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी कटौती के संदर्भ में कहा था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा। इसी क्रम में दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ ही रबी फसल पर एमएसपी में बढ़ोतरी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता तो पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में 3% की बढ़ोतरी का फैसला किया। इस फैसले से 49लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को फायदा होगा। फैसले से सरकार के खजाने पर सालाना लगभग 10,083.96 करोड़ रुपये का वित्त भार आयेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों को 3 महीने का महंगाई भत्ता एकमुश्त मिलेगा
दिवाली के मौके पर तीन महीने का महंगाई भत्ता एकमुश्त मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद