शिक्षक पर नमाज सीखने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित।
बुरहानपुर के सरकारी स्कूल के बच्चों को नमाज कराने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड।
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत बुरहानपुर के एक प्राथमिक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्रों को नवाज पढ़ाई जा रही थी इसको लेकर संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई हुई और जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रथम दृष्टता दोषी मानते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया।
हम आपको बता दें कि देवारी गांव के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्री जबूर अहमद तड़वी द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार के स्थान पर नवाज जैसी मुद्राएं कराई जा रही थी इस बात को लेकर जब बच्चे घर पहुंचे तो उन्होंने इस बात को अपने पालक अभिभावक को बताया इसके बाद पालकों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापक को की गई।
प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त पुरी जानकारी को जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित में दिया और उसके बाद प्रथम दृष्टाता संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही पूर्ण तथ्य सामने आएगा।
निलंबन का आदेश देखें।


0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद