Header Ads Widget

मोहन कैबिनेट बैठक में लाडली बहनों को ₹1500 सहित कई अहम फैसले।

   

मोहन कैबिनेट बैठक में लाडली बहनों को ₹1500 सहित कई अहम फैसले।

 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रालय में कोई मंत्री परिषद की बैठक में जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई इस बैठक में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि को 1250 रुपए से पढ़कर ₹1500 करने की स्वीकृति है ।

 
यह वृद्धि इसी महीने से की जा रही है जिससे सवा करोड़ से अधिक लाडली बहन लाभान्वित होगी ।
योजना में वृद्धि से वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए 1793 करोड़ 75 लख रुपए का अतिरिक्त बजट और कुल 20450 करोड़ 99 लख रुपए का व्यय संभावित होगा ।

 

इसी के साथ ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना के अंतर्गत आचार्य शंकर संग्रहालय अद्वैत लोक के निर्माण के लिए पुनरीक्षित लागत के अंतर्गत 2424 करोड रुपए से अधिक की राशि मंजूर की गई ।

 

कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदेश के सभी शासकीय भवनों पर रेस्को पद्धति से सोलर रूटऑफ  संयंत्र लगाने की स्वीकृति दी गई।

 
यह योजना ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा इसी के साथ प्रदेश में सुगम न्याय व्यवस्था के लिए खंडवा जिले की मांधाता तहसील में व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड न्यायालय के लिए 7 नए पदों की सृजन को मंसूरी दी गई।

 

 निश्चित रूप से मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृप्त में लिए गए यह निर्णय महिला सशक्तीकरण सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण हरित ऊर्जा विस्तार और न्यायिक सुदृढ़ता की दिशा में ठोस कदम सिद्ध होगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ