शिक्षक अध्यापकों के लिए गोपनीय चरित्रावली का महत्वपूर्ण आदेश।
कार्यालय संकुल प्राचार्य शा.उ.मा.वि. परवाह विकासखण्ड बमोरी जिला गुना म.प्र.
जा.क./2025/३१० "समय-सीमा"
प्रति,
परवाह दिनांक 04/07/2025
तत्काल
प्राचार्य / व्याख्याता / उ.मा.शिक्षक / प्र.अ.मा.वि./प्र.अ.प्रा.वि.
उ.श्रेणी शिक्षक / मा.शिक्षक
सहायक शिक्षक./प्रा. शिक्षक
लिपिक/भृत्य
संकुल केन्द्र परवाह जिला गुना न०प्र०
विषय - गोपनीय चरित्रावली प्रपत्र में स्वयं से संबंधित जानकारी भरकर प्रथम मतांकन हेतु जमा करवाने बावत ।
संदर्भ संचालक महोदय लोक शिक्षण संचा. भोपाल के पत्र क्रमांक /स्था. 01/राज/पी/282/2025/944 भोपाल दिनांक 27/06/2025 एवं श्रीमान संयुक्त संचानक महोदय लोकशिक्षण ग्वालियर के पत्र के पालन में।
श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय गुना के पत्र कमांक /स्था 03/2025/3933 दिनांक 04.07.2025 एवं स्थापना 04/2025/444 गुना दिनांक 04/07/2025 के पालन में।
उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के कम में लेख है कि पदोन्नति नियम 2005 के तहत पदोन्नति की अतिआवश्यक कार्यवाही हेतु लोकसेवकों की 2018 से 2025 तक की मूल गोपनीय चरित्रावलियों एवं सतर्कता की जानकारी चाही गई है।
अतः संकुल अन्तर्गत समस्त लोकसेवक उ.मा. शिक्षक उ.श्रेणीशिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक / लिपिक/भृत्य स्वयं से सम्बधित जानकारी भरकर दिनांक 07/07/2025 तक अपने अपने जनशिक्षा केंद्र प्रभारी (नवीन संकुल) में जमा कराये। सम्बधित जनशिक्षा केंद्र प्रभारी (नवीन संकुल प्राचार्य) दस्तावेज परीक्षण एवं सत्यापन उपरान्त दिनांक 08.07.2025 को संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि. परवाह में जमा करायेगे।
गोपनीय चरित्रावली में मतांकन उपरान्त 09.07.2025 को द्वितीय मतांकन हेतु सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। गोपनीय चरित्रावली में निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें।
संलग्न प्रपत्र पर जानकारी भरें एवं दस्तावेज संलग्न करें ।
1. प्रथम नियुक्ति आदेश की छायाप्रति
2. अध्यापक संवर्ग में संविलियन की छायाप्रति
3. प्रथम नियुक्ति की शाला की उपस्थिति
4. प्रा.शि./मा.शि./उ.मा.शि. शैक्षिक संवर्ग 2018 का संविलियन आदेश
5. यदि उच्च पद प्रभार हुआ है तो आदेश एवं शाला की उपस्थिति
6. जाति प्रमाण पत्र
7. स्नातक, स्नातकोत्तर की अंकसूची यदि सेवा के दौरान की हो तो विभागीय अनुमति
8. व्यवसायिक योग्यता डी.एड./बी.एड. सेवा के दौरान की हो तो विभागीय अनुमति
9. निलंबन, विभागीय जॉच न्यायालयीन प्रक्रिया आदि प्रचलन में हो तो उससे संबंधित दस्तावेज
10. विगत पाँच वर्ष की गोपनीय चरित्रावली 2018 से 2025 तक
11. प्रथम नियुक्ति दिनांक से वर्तमान तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे हों तो दस्तावेज
12. संबंधित का वचन पत्र हमारे विरूद्ध वर्तमान में भारत के किसी भी न्यायालय में कोई प्रकरण प्रचलित नहीं है। यदि है तो उससे संबंधित दस्तावेज संलग्न करें। और हमार विरूद्ध कोई भी विभागीय जाँच/निलंबन / दण्डादेश पारित नहीं किया गया। यदि किया गया है तो दस्तावेज संलग्न करें। यदि भविष्य में उपरोक्त स्थिति निर्मित होगी तो जानकारी विभाग को प्रस्तुत कर दी जावेगी ।
संकुल 04/07/2025 शा.उ.मा.वि. परवाह वि.ख. बमोरी जिला गुना म.प्र.
प्रतिलिपि-
1 श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जिला गुना की ओर सूचनार्थ
2 श्रीमान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय वि.ख. बमोरी की ओर सूचनार्थ
3 जनशिक्षा केंद्र प्रभारी (नवीन संकुल प्राचार्य) / जनशिक्षक शा.उ.मा.वि. परवाह, रामपुर कालोनी, मुरादपुर एवं हाई स्कूल मगरोडा तथा कपासी की सूचनार्थ व आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत।
04/07/2025 संकुल प्राचार्य शा.उ.मा.वि. परवाह वि.ख. बमोरी जिला गुना म.प्र.
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद