Header Ads Widget

फर्जी अंकसूची से हासिल की नौकरी वर्षों से कर रहे थे नौकरी। अब FIR .....

   

फर्जी  अंकसूची से हासिल की नौकरी वर्षों से कर रहे थे नौकरी। अब FIR .....

 
फर्जी अंक सूची के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में फर्जी बीएड की अंक सूची के आधार पर नौकरी करने वालों का एक बड़ा खुलासा सामने आया एसटीएफ ने जांच में पाया कि ऐसे कई शिक्षक हैं जो कि फर्जी अंकसूची के आधार पर वर्षों से नौकरी कर रहे हैं जिन पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है।

 
दरअसल ग्वालियर निवासी गौरी शंकर राजपूत ने सूचना के अधिकार के तहत शिक्षकों की जानकारी मांगी थी इसमें लगभग 130 शिक्षक  शक के दायरे  में आया। जिनमें 20 शिक्षकों की जानकारी फर्जी पाई गई और इसके बाद अब एसटीएफ ने पूरा मामला जांच में ले लिया है ।

 

और ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि 20 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है बाकी के शिक्षकों की जांच की जा रही है।

 
यह शिक्षक इंदौर और साबिर जिले में पदस्थ हैं और अब जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर ने कहा है कि हम ऐसे सभी शिक्षकों की अंकसूचियों की जांच करवा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ