Header Ads Widget

नहर में डूबा 8 साल का बच्चा...

   

नहर में डूबा 8 साल का बच्चा... 

 

गुना - बमौरी थाना क्षेत्र के ग्राम भूरा चक सिलावटी में 8 साल के बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार से लापता बच्चे का शव शुक्रवार सुबह रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद किया गया, जिसके बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। 

 

8 वर्षीय कृष्णा गुरुवार को स्कूल गया था। दोपहर को जब वह स्कूल से घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला, तो परिजनों को गांव के पास से गुजर रही नहर में उसके डूबने का संदेह हुआ। 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन और गुना स्थित एसडीईआरएफ की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। राहत कार्य को गति देने के लिए नहर का पानी भी रुकवाया गया। 

 

टीम ने रातभर पानी में कृष्णा की तलाश की, लेकिन अंधेरा और पानी का बहाव बाधा बना रहा। कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे गोताखोरों ने कृष्णा का शव नहर से बाहर निकाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ