Header Ads Widget

5.4 लाख कर्मचारियों की जुलाई से मिलेगी ढाई गुना बढ़ी वेतन , मिलेगा एरियर

 5.4 लाख कर्मचारियों की जुलाई से मिलेगी ढाई गुना बढ़ी वेतन , मिलेगा एरियर

पंजाब - 1 जुलाई 2021 पंजाब के 5.4 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनकी बेसिक सैलरी में करीब ढाई गुना का इजाफा हुआ है। उनके बैंक खाते में अगस्‍त से ज्‍यादा वेतन आएगी। साथ ही साढ़े 4 साल का मोटा एरियर भी मिलेगा। बता दें कि पंजाब गवर्नमेंट ने बीते महीने छठे वेतन आयोग की सिफारिश मानते हुए इसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया है। अब हिमाचल प्रदेश के करीब पौने दो लाख कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलने वाला है।

इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 6950 रुपए से बढ़कर 18000 रुपए महीना हो गई है। अच्‍छी बात यह है कि वे भी अब केंद्रीय कर्मचारियों के 7th वेतनमान के बराबर वेतन पाएंगे।

सरकार ये सिफारिशें मंजूर की

1.कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी में 2.59 गुना का इजाफा


2.मिनिमम सैलरी 6950 रुपए से बढ़कर 18000 रुपए महीना हुई

3.पेंशनरों को भी इसका फायदा मिलेगा। उनकी पेंशन भी 1 जुलाई से बढ़ गई है।

4.Commutation of Pension के रेस्‍टोरेशन को 1 जुलाई 2021 से मान लिया गया है। इसे 40% रखा गया है।

5.Death-cum-Retirement Gratuity (DCRG) को भी 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया गया है।

पेंशनरों को क्‍या फायदा हुआ

1.मिनिमम पेंशन अब 3500 रुपए से 9000 रुपए हुई।

2.Minimum Family Pension भी बढ़कर 9000 रुपए महीना हुई।

3.नए वेतनमान में divorce/widowed daughter को भी फैमली पैंशन देने की बात।

4.इसे बढ़ाकर 9000 रुपए महीना + डीए किया गया है।

5. सरकार अपने कर्मचारियों को एरियर का पेमेंट दो किस्‍तों में करेगी। पहली किस्‍त अक्‍टूबर 2021 और दूसरी किस्‍त जनवरी 2022 में दी जाएगी।

6. पंजाब में नया वेतनमान लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार भी इसे अपने यहां लागू करेगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ