प्रधानाध्यापक शिक्षक सहित 8 गिरफ्तार
विद्यालय के प्रधानाचार्य , शिक्षक सहित 8 गिरफ्तार
बांकुड़ा -- पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में पांच बच्चों की तस्करी का मामला सामने आया है । इस आरोप में जवाहर नवोदय विद्यालय ( जेएनवी ) के प्रधानाचार्य , एक शिक्षक सहित आठ लोगों को पकड़ा गया है । स्थानीय अदालत ने प्रधानाचार्य सहित पांच आरोपियों को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है ।
पंचायत प्रमुख ने पुलिस को बताया
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कालापाथर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को एक वाहन में दो बच्चों को बिठाया जा रहा था । इस दौरान क्षेत्र के पंचायत प्रमुख ने दो बच्चों को रोता देखकर उनसे बात की । वाहन के साथ आए लोगों से बात करने पर संदेह हुआ । इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।
0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद