Header Ads Widget

255 स्कूलों में प्राचार्यों की दो-दो वेतनवृद्धियां रुकेंगी। शिक्षकों पर कार्यवाही।

   

255 स्कूलों में प्राचार्यों की दो-दो वेतनवृद्धियां रुकेंगी। शिक्षकों पर कार्यवाही।

 
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब खराब परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों के प्राचार्य शिक्षकों पर कारवाई प्रारंभ हो गई है।
ऐसे स्कूल जिसका परीक्षा परिणाम जीरो (0) प्रतिशत से 30 प्रतिशत रहा । 

 

ग्वालियर चंबल संभाग केंद्र 255 स्कूल चिन्हित किए गए हैं।
इन 255 स्कूलों में हाई स्कूल के 234 एवं हायर सेकेण्डरी के 21 स्कूल शामिल है, जिनका परीक्षा परिणाम जीरो से लेकर 30 प्रतिशत रहा अब ऐसी सभी 255 के प्राचार्य पर कार्रवाई की शुरुआत होने जा रही है ।

 

 प्राचार्यो की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने की बात सामने आई है वहीं जिस शिक्षकों के विषय में छात्र अधिक फेल हुए हैं उन शिक्षकों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे उन पर भी करवाई होगी।

  
यह तो रही कार्रवाई की बात अब पुरुस्कार की बात करते हैं जिले में 10 टॉप स्कूलों के प्राचार्य शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
कक्षा दसवीं का मध्य प्रदेश सबसे खराब रिजल्ट भिंड जिले का रहा।

 

 भिंड जिले का परीक्षा परिणाम 43.68% रहा।
वही कक्षा बारवी मैं दतिया जिले का परीक्षा परिणाम 58.71% रहा जो की सबसे कम है।

सबसे खराब रिजल्ट

 


90 से 100 फीसदी रिजल्ट वाले
(1) 10वीं के 20 स्कूल।
(2) 12बी के 17 स्कूल हैं।

 

10बी का किस जिले का कितना रिजल्ट रहा देखे

 
कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ