शिक्षकों के चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान से वेतन में इतनी होगी वृद्धि।
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की आज 13 जनवरी को कैबिनेट बैठक संपन्न हुई कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गई कैबिनेट बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के शुरू हुई।
चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान को मंजूरी
कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग के शिक्षकों को 35 साल की सेवा पूर्ण करने के बाद चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान को मंजूरी दी गई। शिक्षकों के इस क्रमोन्नति वेतनमान से सरकार पर लगभग 322 करोड रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा और इसका लाभ लगभग 2 लाख शिक्षकों को मिलेगा।
तत्कालीन मुख्यमंत्री का आदेश का लाभ
मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा 35 साल की सेवा पूर्ण करने के बाद चतुर्थ वेतनमान का आदेश जारी किया गया था तब से लेकर अभी तक शिक्षक संगठन वेतनमान की मांग कर रहे थे अब इस मांग को आज की कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिली है।
वेतन में इतनी वृद्धि
चतुर्थ वेतनमान मिलने से शिक्षकों को हर महीने कम से कम ₹3000 से लेकर ₹5000 का लाभ मिलेगा वार्षिक की बात करें तो 36000 से लेकर ₹60000 वार्षिक लाभ शिक्षकों को मिलेगा।


0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद