ट्रांसफर शिक्षकों की ऑनलाइन जोइनिंग को लेकर डीपी का नया आदेश।
लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश
गौतम नगर, भोपाल 462023
दूरभाष 0755-2583650, 2583651
क्रमांक / टीएमसी/582/2025/11
भोपाल, दिनांक 09/1/2026
प्रति,
1. समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मध्यप्रदेश।
2. समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिाकरी मध्यप्रदेश।
3. समस्त संकुल प्राचार्य / हायर सेकेण्डरी स्कूल मध्यप्रदेश।
4. समस्त संबंधित शाला प्रभारी मध्यप्रदेश।
विषयः-स्थानांतरित शिक्षकों की पोर्टल पर ऑनलाइन जॉइनिंग के संबंध में।
- 00-
उपरोक्त विषयान्तर्गत विभाग अंतर्गत शासन से जारी स्थानांतरण नीति 2022 के अनुसरण में प्रशासकीय एवं स्वैच्छिक स्थानांतरण संपादित किये गए है।
स्थानांतरण उपरांत संबंधित लोक सेवकों को पूर्व पदस्थापना शाला से ऑटो रिलीव होने के पश्चात नवीन स्थानांतरित शाला में कार्यग्रहण हेतु प्रस्तुत होना होता है तथा ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शाला प्रभारी द्वारा संपादित की जाती है।
स्थानांतरित हुए लोक सेवकों को ऑटो रिलीव होने के उपरांत भी कुछ शिक्षकों की नवीन स्थानांतरित शाला पर अब तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। इससे स्थानांतरण प्रक्रिया प्रभावित हो रही है एवं पोर्टल पर ऑनलाइन जॉइनिंग पेंडिग प्रदर्शित हो रहे है।
अतः उपरोक्त के दृष्टिगत निर्देशित किया जाता है कि संबंधित लोक सेवकों को नवीन स्थानांतरण शाला में भौतिक उपस्थिति एवं ऑनलाईन ज्वाइनिंग सुनिश्चित कराई जाये। यह व्यवस्था प्रशासकीय एवं स्वैच्छिक दोनो प्रकार के स्थानांतरण हेतु लागू होगी।
इन स्थानांतरण में यदि किसी प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा निर्देश दिये गये है तो उनका अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाये। यह भी संज्ञान में आया है कि कतिपय प्रकरणों में शिक्षक सेवानिवृत्त, स्वैच्छिक सेवा सेवानिवृत्त या मृत्य हो गई है तो ऐसे सिर्फ शिक्षको की वास्तुविक स्थिति को पोर्टल पर अपडेट करें।
यदि किसी शिक्षक द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता है तो उनके विरूध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी सुनिश्चित भी की जाये। स्मरण रहे कि प्रत्येक शिक्षक को एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर ऑनलाइन प्रदर्शित होना आवश्यक है।
(आयुक्त द्वारा अनुमोदित)
(के.के. द्विवेदी) संचालक लोक शिक्षण म.प्र.


0 टिप्पणियाँ
ब्लॉक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद